23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KK Pathak: केके पाठक के एक आदेश पर एक्शन शुरू, 15 दिन के अंदर खाली होगा बेतिया राज सचिवालय

KK Pathak: बिहार राज्य राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक के आदेश पर बेतिया राज के ऐतिहासिक राज सचिवालय से सभी विभागों के ऑफिस को हटाने का आदेश जारी हुआ है. इस काम के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

KK Pathak: केके पाठक के आदेश पर बेतिया राज कचहरी में स्थित कई सरकारी दफ्तरों को अब वहां से स्थानांतरित किया जाएगा. बेतिया राज के व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंहा ने बताया कि अगले 15 दिनों के भीतर कचहरी से जगह खाली करने का आदेश आया है. यह कदम राज सचिवालय की इमारत की मरम्मत के कार्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

इन विभागों का कार्यालय है

राज सचिवालय भवन में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विभागों के कार्यालय संचालित हो रहे थे. इनमें मुख्य अपर चिकित्सा पदाधिकारी (ACMO), जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (DIO), जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (District Vector Borne Disease Control Officer), जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ( District Leprosy Officer), दवा भंडार कार्यालय और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय शामिल हैं.इस जगह पर एक संग्रहालय और दूरदर्शन का कार्यालय भी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कुछ कार्यालय को किया गया शिफ्ट

सभी विभागों को राज व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंहा ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इस अल्टीमेटम के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यालयों को यहां से हटाना शुरू कर दिया है. यहां काम कर रहे अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द सभी कार्यालयों को नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. आदेश जारी होने के बाद एसीएमओ का ऑफिस अब GMCH कैंपस में शिफ्ट हो गया है. आने वाले दिनों में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और जिला कुष्ठ निवारण के ऑफिस को भी GMCH कैंपस में लाया जायेगा. इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और दवा भंडार कार्यालय का काम बेतिया सिंघाछापर से होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel