Bettiah News, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात एक प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची गई . जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने वहां पहुंचे और दोनों को जमकर पिटाई शुरू कर दिया. फिर इसकी सूचना किसी ने थाने को दे दी. सूचना पर पहुंची भैरोगंज थाना पुलिस ने घायल प्रेमिका और प्रेमी को रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रेमिका की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.
जानें पूरा मामला
यह घटना भैरोगंज थाने के गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती का घर आस-पास में ही है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात युवती अपने प्रेमी 20 वर्षीय ज्वाला कुमार के घर पहुंच गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और दोनों को मारना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंचे और मारपीट में घायल युवक-युवती को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
युवती की हालत गंभीर
चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने दोनों का इलाज करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवती को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वहीं, ज्वाला का इलाज के बाद स्थिति सामान्य हो गई. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है. इसमें युवती ने अपने परिजन के मारपीट करने का आरोप लगाई है. इसके आधार पर मारपीट करने वाले दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के लोग रहे सावधान, 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को होगी बारिश, 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?