West Champaran, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बसवरिया पंचायत के पड़री गांव में शुक्रवार को अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी. इस भयावह हादसे में करीब 100 से अधिक घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं. गांव में अचानक उठे धुएं के गुबार के साथ आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को कुछ समझने और सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला. तेज गर्मी और आंधी ने आग को और विकराल बना दिया, जिससे पूरा इलाका आग की चपेट में आ गया.
लोगों ने क्या बताया
स्थानीय लोगों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में गांव के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. कई परिवारों का तो सब कुछ कपड़े, राशन, नकद पैसे आग में स्वाहा हो गया. घटनास्थल पर रोते-बिलखते लोग, बच्चों की चीखें और महिलाओं की चीत्कार माहौल को और गमगीन बना रही थी. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. संकरी गलियों और तेज आंधी के कारण अग्निशमन दल को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, प्रशासन, मेडिकल टीम और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. पंचायत मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने बताया कि सैकड़ों घर जलने की पुष्टि हुई है और प्रभावित परिवारों की सूची बनाई जा रही है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 06 के सदस्य सोनू यादव ने बताया कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया है.
बिहार के इन 33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
कैसे लगी आग?
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा इसकी जांच की जा रही है. इस हादसे में कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है, जिनका इलाज मौके पर बने अस्थायी मेडिकल कैंप में किया जा रहा है. मेडिकल टीम लगातार कैंप में मौजूद है और घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ितों को अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल