23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बगहा में झोलाछाप डॉक्टर का नर्सिंग होम सील, दो मरीज भी हुए बरामद

बगहा में मेडिकल टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया है. इस नर्सिंग होम में दो मरीज भी मिले जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Bihar News: बिहार के बगहा में लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ स्थित सोनू नर्सिंग होम पर शनिवार को डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने छापेमारी की और इसे अवैध मानते हुए तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. साथ ही इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक को भी हिरासत में लेकर लौकरिया थाने के हवाले कर दिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया और बगहा 2 सीओ निखिल कुमार की निगरानी में अस्पताल के सभी कमरों को सील कर दिया गया है.

संचालक नर्सिंग होम के दस्तावेज नहीं दिखा सका

पीएचसी बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हनाटांड़ में सोनू नर्सिंग होम के नाम से अवैध नर्सिंग होम चलाया जा रहा है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जहां नर्सिंग होम संचालक सोनू से कागजात मांगे गए, लेकिन उसने कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया. जिसके बाद टीम ने नर्सिंग होम को अवैध मानते हुए उसे सील कर दिया और नर्सिंग होम के संचालक और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस मामले में पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार राय के आवेदन पर लौकरिया थाने में मामला दर्ज किया गया है. लौकरिया थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने UPSC लैटरल एंट्री पर उठाए सवाल, कहा- पिछड़ों के हक पर डाला जा रहा डाका

डॉक्टर के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों में खौफ देखा जा रहा है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम में संचालक डॉक्टर आरके साहनी के नाम का बोर्ड लगा हुआ था. डॉक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टर की भी पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

ये वीडियो भी देखें: अस्पताल में इधर-उधर भटकते दिखे मरीज

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel