PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ सकते हैं. इस दौरान बिहार की जनता को फिर से बड़ी सौगातें भी मिल सकता है. ऐसे में पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आ सकते हैं. मोतिहारी में भव्य कार्यक्रम के दौरान बड़ी सौगात के साथ-साथ बड़ी जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं.
सम्राट चौधरी आज करेंगे समीक्षा
इधर, खबर यह भी है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि, कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि, पीएम के कार्यक्रम को लेकर ही सम्राट चौधरी बातचीत कर सकते हैं.
ये सभी कार्यक्रम की संभावना…
वहीं, मोतिहारी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संभावना जताई जा रही है कि, वे पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में किसी बड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं या फिर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी इस दिन पीएम के हाथों हो सकता है. इस तरह से लगातार तैयारियों को लेकर खबरें सामने आ रही है.
बीजेपी के विधायक क्या बोले ?
इधर, बीजेपी विधायक के पवन जायसवाल के मुताबिक, 18 तारीख को पीएम मोदी का संभावित कार्यक्रम मोतिहरी में हो सकता है. इस तरह से देखा जाए तो, तैयारियां तेज हो गई है. बस पीएम मोदी के आगमन को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा होना रह गया है. देखना होगा कि, अगर पीएम मोदी आते हैं तो 18 जुलाई को क्या कुछ तोहफे बिहार के लोगों को देंगे.