पश्चिम चंपारण, Video, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के यूपी – बिहार सीमा स्थित दहवा बांसी चौक पर दो पक्षों की वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों द्वारा युवक के साथ मारपीट कर उसे अपहरण कर वाहन में बैठने का मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धनहा पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. इस वारदात को देख स्थानीय ग्रामीणों के गोलबंद होते देख अपराधी युवक को छोड़कर फरार हो चले .
6 लोग हिरासत में
पूरा मामला होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है . घटना करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है . जानकारी के अनुसार धनहा थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. डी.पी. यादव का पुत्र सुंदरम यादव उर्फ विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ दहवा बंसी चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में आया था. इसी दौरान चौक पर एक अन्य व्यक्ति के साथ उसकी बातचीत हो ही रही थी कि इसी बीच एक गाड़ी पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी जो तलवार और अन्य हथियारों से लैस होकर दुकान में आ धमके और युवक के साथ मारपीट करने लगे.
इसके बाद अपराधियों ने युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई . जिसे देख अपराधियों ने युवक को छोड़कर मौके से फरार हो गए. वही इस मामले में सुंदरम यादव ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त करते हुए आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें: गया को मिली एक और बड़ी सौगात, खुला बिहार पहला स्किल सेंटर, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा मौका
SDPO बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे सभी आरोपी
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में लड़ाई का मामला सामने आया है. वही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई हैं. पुलिस पहचान करते हुए मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तार व कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान के इस सवाल का क्या जवाब देंगे लालू और राहुल, पकड़ी महागठबंधन की कमजोर नस