Bihar Flood: भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित गंडक बराज वाल्मीकिनगर से शनिवार की दोपहर एक लाख चार हजार 900 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. जिससे तटवर्ती वन क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी का जमाव होने की आशंका बढ़ चली है. जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गयी है और ग्रामीणों में दहशत माहौल व्याप्त होने लगी है.
गंडक बराज के अधिकारियों की मानें तो नेपाल के जल ग्रहण वाले क्षेत्र में हो रहे लगातार रुक-रुक कर बारिश से तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सीमावर्ती उत्तर-प्रदेश के खड्डा और तमकुही राज आदि क्षेत्रों में उत्तर-प्रदेश के जिला प्रशासन ने नदी के समीपवर्ती गांव में बसे ग्रामीणों को सतर्क और चौकस रहने की ताकीद की है.
ठनका गिरने से 2 की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के धवनियां गांव में शनिवार को दोपहर जोरदार बारिश के बीच ठनका गिरने से खेत में काम कर रही पलामू के दो महिलाओं की मौत मौके पर हो गयी. जबकि, एक महिला बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गयी है. मृत महिला झारखंड के पलामू जिला के नावां बाजार ग्राम इटको निवासी चंदन भुइयां की 25 वर्षीय पत्नी सबिता देवी तथा लहस भुइयां की पुत्री राजनेती देवी बतायी जाती है.
वहीं, जख्मी महिला प्रभा देवी बतायी जा रही है. पता चला है कि पलामू से दो दिन पहले खेतों में रोपनी करने के लिए महिलाएं यहां आयी थीं. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच गयी और सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, जहां डाक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला का इलाज जारी है.
इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृत दोनों महिलाओं को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. परिजनों के बयान पर यूडी केस दायर किया जा रहा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा