24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को सौगात देने पर PM मोदी से मिले चिराग, जताया प्रधानमंत्री का आभार 

Chirag Paswan met PM Modi: लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री  चिराग पासवान और सांसद शांभवी चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

बिहार: लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री  चिराग पासवान और सांसद शांभवी चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इसके बारे में मीडिया को बताया. लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान चर्चा के लिए कोई खास मुद्दा नहीं था. सभी एनडीए सांसद बस इस बजट में बिहार को दी गई सौगात के लिए आभार व्यक्त करने गए थे. 

PM मोदी का आभार प्रकट किया: चिराग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमने पीएम मोदी से मुलाकात की और इस साल के बजट में जिस तरह से बिहार के लोगों के विचारों और आकांक्षाओं को संबोधित किया गया, उसके लिए आभार व्यक्त किया. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा देगी मोदी सरकार, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

बिहार को मिली है खास सौगातें 

चिराग ने आगे कहा कि इस बार के बजट में उन्होंने बिहार को जो सौगातें दी हैं उसमें मखाना बोर्ड, कोसी कैनाल प्रोजेक्ट समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. ये विकसित बिहार की ओर बढ़ने में अहम भूमिका निभाएंगे, उसके लिए हमने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें: JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel