23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्यारों को सांसद-विधायक बनाना चाहते हैं चिराग, बिहार के निर्दलीय सांसद ने केंद्रीय मंत्री पर बोला हमला

Chirag Paswan: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला है.

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव में पूर्व मुखिया अरविंद यादव की 10 दिन पहले जमीन विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला है. पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि चिराग पासवान शूटरों को एमपी और एमएलए बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे उनका मनोबल और बढ़ रहा है.

Untitled Design 29
हत्यारों को सांसद-विधायक बनाना चाहते हैं चिराग, बिहार के निर्दलीय सांसद ने केंद्रीय मंत्री पर बोला हमला 3

 

चिराग जैसे नेताओं की वजह से बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल: पप्पू 

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान जैसे नेता हत्यारों और अपराधियों को सत्ता में लाने की कोशिश करते हैं, इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. गोपालगंज, सिवान और छपरा जैसे क्षेत्रों में राजनीति की जो परिभाषा है उसे हम जानते है. वे हेलीकॉप्टर से आते हैं और लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा में उठाएंगे हत्या का मुद्दा

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान पप्पू ने कहा कि 31 मार्च 2024 के बाद बिहार में जितनी हत्याएं हुई हैं, उन्हें वे लोकसभा में उठाएंगे और इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग करेंगे. विशेष रूप से, अरविंद यादव की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ा गैंग शामिल है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की एसआईटी जांच कराने का आग्रह करने का भी इरादा जताया. 

इसे भी पढ़ें: प्रेमी से मिलने आयी युवती के साथ गन पॉइंट पर बदमाशों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel