21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain : बारिश और ठनका से गई 80 लोगों की जान, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान 

बिहार : राज्य में पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जिन 80 लोगों की मौत हुई है. उनके परिवार के लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उनकी मदद करने का आदेश जारी किया है.

बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान आई आंधी-बारिश और  गिरने के कारण विभिन्न जिलों में अब तक 80 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा, फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 80 लोगों की मौत हुई है. उनके परिवार के लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है, सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, सरकार की तरफ से उनकी मदद की जाएगी. 

मृतकों के घरवालों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए 

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IMD ने जारी किया अलर्ट 

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि 12 अप्रैल तक पूरे बिहार में बारिश, बिजली और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से उत्पन्न होने वाला चक्रवाती परिसंचरण गंभीर मौसम पैटर्न को प्रभावित कर रहा है. आईएमडी ने अगले पांच दिन के लिए अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें संवेदनशील जिलों के निवासियों को सावधान किया गया है. 

इसे भी पढ़ें : 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन को इस दिन फांसी देगी मोदी सरकार, शिवसेना सांसद का दावा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel