22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 36 IPS अफसरों को नीतीश कुमार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, नए साल से पहले बने DIG

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने नए साल से पहले प्रदेश के 35 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है.

बिहार की नीतीश सरकार ने नए साल से पहले प्रदेश के 36 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. गृह विभाग की तरफ से सोमवार शाम को प्रमोशन लिस्ट जारी कर दिया गया. इस लिस्ट में 36 अफसरों का नाम है. इसमें साल 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं. प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं. जिन आईपीएस का प्रमोशन का किया गया है, उनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ल, स्वप्ना मेश्राम शामिल हैं. वहीं 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है.

गणेश कुमार बने ADG

 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. हाल ही में जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी से डीजी में प्रोन्नति दिए जाने के कारण एडीजी का एक पद रिक्त था. इसके अलावा, आठ आईपीएस को डीआईजी, जबकि तीन को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है. 

ये तीन अफसर बने IG

गृह विभाग की तरफ से जारी की गई प्रमोशन लिस्ट के अनुसार, वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्रा को डीआइजी से आइजी बनाया गया है. विवेक कुमार को अगले स्लाट में चौथे चरण का मिड करियर प्रशिक्षण में अनिवार्यत: शामिल होने की शर्त पर प्रोन्नति दी गई है.

ये अफसर बने DIG

वहीं, नीतीश सरकार ने 2010 बैच के सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा को डीआईजी बनाया है. उन्हें यह प्रोन्नति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दी गई है. वहीं 2011 बैच के हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम को एक जनवरी, 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.

इन्हें मिला प्रवर कोटि वेतनमान

सरकार ने प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों को प्रवर कोटि वेतनमान भी दिया है. इनमें चंदन कुमार कुशवाहा, अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरेाज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें: BPSC Success Story: सीतामढ़ी के लाल का कमाल, हिंदी मीडियम से क्रैक किया बीपीएससी एग्जाम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel