26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में कांग्रेस की 0 सीट आने पर भड़के उसी के मुस्लिम सांसद, कहा- पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत 

Bihar: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार तीसरी बार 0 सीट पर सिमट गई. पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा और था उसे महज 6 फीसदी वोट मिला.

1998 से 2013 तल लगातार दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. दिल्ली में 2015 से लगातार 0 सीट आने पर अब कांग्रेस को उसी के मुस्लिम सांसद ने आइना दिखाया है. बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी की रणनीति, भविष्य की योजना समेत कई बातें स्पष्ट करने के लिए कहा है.  

पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत: तारिक अनवर

सोमवार को तारिक अनवर ने एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है. 

दिल्ली का असर बिहार में पड़ना तय   

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस ने विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ा था. राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है क्योंकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी. यहां केवल पार्टी को 6 फीसदी से अधिक वोट मिले. ऐसी संभावना है कि दिल्ली में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन का असर बिहार में हो सकता है. बिहार में राजद अब कांग्रेस को कम सीटें देने की तैयारी में है. 

इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड में आरोपी सोनू के घर चलेगा बुलडोजर! पटना पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत

बीजेपी ने 27 साल बाद की सत्ता में वापसी 

ज्ञात हो कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत हासिल किया है. भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel