RJD Congress alliance: बिहार कांग्रेस की कमान मिलने के बाद से ही प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू रविवार को 13 दिनों के भीतर तीसरी बार पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव को इशारों ही इशारों में यह संदेश दे दिया.
बिहार में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: अल्लावरू
प्रदेश प्रभारी अल्लावरू से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के लिए कहा जाता है कि राजद की B टीम बनकर काम करती है.” इस पर जवाब देते हुए अल्लावरू ने कहा, ‘कांग्रेस इस बार जनता की A टीम बनकर चुनाव लड़ना चाहती है. हमारा मकसद मजबूती से चुनाव लड़ना है और पार्टी को मजबूत करना है.” वहीं कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल के जवाब में अल्लावरू ने कहा, ‘सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहूंगा.’ बता दें बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गई है. खुद फरवरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो बार पटना आ चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू प्रदेश कार्यालय में संविधान बचाओ ,बिहार बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे हैं.
कौन क्या बोलता है इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं: RJD
कांग्रेस प्रभारी के इस बयान पर RJD की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी लालू यादव और सोनिया गांधी के काफी अच्छे रिश्ते हैं. कोई क्या बोलता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.”

बिहार में आरजेडी ही A टीम: भाई वीरेंद्र
पत्रकारों ने जब भाई वीरेंद्र से पूछा कि कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि पार्टी इस बार A टीम बनकर चुनाव लड़ेगी. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व तय करता है. कैसे चलना है और कैसे चुनाव लड़ना है. आरजेडी हमेशा बड़ी पार्टी रही है. आगे भी हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है. तेजस्वी सीएम बनेंगे ये जनता ने तय कर लिया है. कांग्रेस भी इसमें शामिल हैं.
2020 के चुनाव में 70 सीटों पर लड़ी थी कांग्रेस
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन में थी. इस वजह से पार्टी लालू यादव ने कांग्रेस को 70 सीट दिया था. इसमें से कांग्रेस महज 19 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है.