28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार को नहीं दे पाए मुक्कमल अंजाम तो मौत को लगाया गले, कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश 

भागलपुर : जिले में एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार वाले उनके इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे. इस वजह से दोनों ने मौत को गले लगाकर अपने जिंदगी खत्म कर ली.

भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक मुख्य सड़क स्थित एक निर्माणाधीन मकान के तीसरे तल पर बने फ्लैट के कमरे में बुधवार को युवक युवती का शव फंदे से लटका मिला. युवक कि पहचान कहलगांव निवासी रौशन भारती के रूप में की गई है. जबकि युवती की पहचान नहीं  की जा सकी है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया है.

स्टाफ क्वार्टर के रूप में इस्तेमाल हो रहा था फ्लैट 

बताया जा रहा है कि उक्त फ्लैट भागलपुर स्टेशन चौक के समीप एमएस इंटरनेशनल होटल के कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर के रूप में किया जाता है. जिसमें कई कर्मी रहते थे. ईद की छुट्टी को लेकर रौशन को छोड़ सभी स्टाफ दो दिनों से छुट्टी पर गए थे. जहां रौशन ने किसी लड़की को बुलाया था. होटल के मैनेजर अजमल ने बताया कि फ्लैट में रौशन के साथ उसका सीनियर राजेश और स्वीपर पप्पू रहते थे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फ्लैट पर पहुंचा साथी तो सच आया सामने 

मंगलवार शाम रौशन की बात अपने सीनियर राजेश से हुई थी. जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. बुधवार को जब राजेश काम करने होटल नहीं पहुंचा तो मैनेजर ने शानू नमक स्टाफ को फ्लैट में उसे बुलाने को भेजा. शानू जब कमरे पर पहुंचा तो फ्लैट का मुख्य गेट खिला था पर कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. जिसकी जानकारी मैनेजर ने ततारपुर थाना को दी. ततारपुर थाना ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा धक्का देकर तोड़ा तो रौशन सहित एक युवती का शव अगल बगल में ही फंदे से लटका हुआ पाया. घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल को मौके पर बुलाया गया.

प्रेमी प्रसंग से जुड़ा है मामला : SSP 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटना के एसएसपी हृदयकांत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में प्रेमी जोड़े की लाश बरामद हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें फंदे से लटकी हुई लाश मिली. वहीं, पर मौजूद सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन प्रेमी युगल के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस वजह से दोनों ने आत्महत्या कर लिया. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें : सीवान में मौत बनकर आई हार्वेस्टर मशीन और ले ली 2 जान, गांव में मचा कोहराम

इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel