Madhubani Crime News: मधुबनी जिले के झंझारपुर में सोमवार सुबह एक डॉक्टर के बेटे के अपहरण की कोशिश नाकाम कर दी गई. यह पूरी घटना उस समय हुई जब झंझारपुर के निजी अस्पताल के परोपराइटर डॉ सत्यदेव के कक्षा 5 में पढ़ने वाला पुत्र शिवम अपने ड्राइव राजू के साथ अपने स्कूल DAV जा रहा था. सुबह करीब 6:45 बजे जब स्कूल के रस्ते जा रहा था, उस वक़्त तीन नकाबपोश बदमाशों ने वाहन को घेर लिया और बच्चे को अगवा करने की कोशिश करने लगे.
अपराधियों ने ड्राइवर से की झड़प
अपराधियों ने गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर राजू पर हमला बोल दिया. उन्होंने शिवम को गाड़ी से बहार खींचने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी ताकत से मुकाबला किया और बदमाशों के इरादों को विफल कर दिया. ड्राइवर का संघर्ष और हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, भीड़ जमा होते ही अपराधी घबरा गए और भागने में ही अपनी भलाई समझी.
ड्राइवर की हिम्मत से बच गया शिवम
इस दौरान बच्चे को कोई चोट नहीं आई लेकिन पूरे परिवार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ड्राइवर की समझदारी और हिम्मत के कारण एक बड़ी वारदात होते होते टल गई. सूचना मिलने के बाद झंझारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई. ड्राइवर राजू और वारदात में मौजूद लोगों से पूछ-ताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की संख्या 3 से 4 हो सकती है और वे बाइक से आये थे.
Also Read: जमीन विवाद बना हत्या की वजह, हथियार और मैगजीन के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही है मामले के जांच
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे CCTV कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इस घटना के बाद स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे है. घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सतर्कता और साहस से किसी भी गंभीर स्थिति को संभाला जा सकता है.
मृणाल कुमार की रिपोर्ट