25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Dana ने बदला मौसम का मिजाज, किसानों को सताने लगा डर 

Cyclone Dana : चक्रवात के प्रभाव से तेज हवा और बारिश के कारण लोगों को खेतों में खड़े धान के लगभग तैयार फसल को नुकसान की संभावना दिख रही है.

Cyclone Dana : बंगाल की खाड़ी से उठे डाना नामक चक्रवात में जिले के लोगों को दहला दिया है. इसके पड़ने वाले प्रभाव से लोग सहम गए हैं.चक्रवात के प्रभाव से तेज हवा और बारिश के कारण लोगों को खेतों में खड़े धान के लगभग तैयार फसल को नुकसान की संभावना दिख रही है.चक्रवात के प्रभाव से जिले में सवेरे से ही आसमान में छाए बादल के बाद दिन में कई बार बूंदाबांदी देखने को मिली.

गुरुवार रात और आज होगी बारिश

वातावरण का तापमान भी काफी नीचे चला गया. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. अपराह्न के बाद से ही वातावरण में अंधेरा छाने लगा. देर शाम तक लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया. बृहस्पतिवार के मध्य रात्रि और शुक्रवार के तड़के इस चक्रवात के समुद्र तट से टकराने के बाद इसके प्रभाव से तेज हवा और बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

5 6
Cyclone dana ने बदला मौसम का मिजाज, किसानों को सताने लगा डर  3

किसानों को सताने लगा डर 

मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. बृहस्पतिवार को इसका असर कुछ कम रहने के बाद शुक्रवार को तेज हवा और मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है. हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. झोंके के साथ यह 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा भी रह सकता है. जिसके कारण धान के तैयार फसल के झुक कर जमीनदोज हो जाने का खतरा जताया गया है. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में लोगों को किसी प्रकार के भयभीत नहीं आने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस चक्रवात का यहां कोई सीधा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. केवल इसके कुछ सामान्य असर दिखेगा. इसके प्रभाव से तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Gaya : पति की नौकरी के लिए पत्नी ने कराई हत्या, फिर रचाई शादी, भाई के साथ था अवैध…

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel