26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दिया ऐसा बयान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक छिड़ा घमासान

दरभंगा : दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को कहा कि जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे तक के लिए रोक दिया जाए. उनके इस बयान पर न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी और महाराष्ट्र के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरभंगा : इस बार की होली शुक्रवार के दिन पड़ने की वजह से होली और जुमे की नमाज को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दोनों ही समुदाय के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को ऐसा बयान दे दिया. जिसके बाद से ही यूपी-बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल, आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा जुमे की नमाज के लिए होली को दो घंटे तक के लिए रोक दिया जाए. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान से यूटर्न भी ले लिया. लेकिन अब इस मुद्दे पर कई राजनेताओं के बयान सामने आए हैं.  

सांसद गोपाल जी ठाकुर
सांसद गोपाल जी ठाकुर

 सनातनियों की भावना भड़काने का काम न करें मेयर : BJP 

इस मामले पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा मेयर अंजुम आरा का होली पर्व को लेकर दिया गया बयान अति निंदनीय है. संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह का वक्तव्य देकर सनातनियों की भावना भड़काने का काम नहीं करें. मिथिला की भूमि शांति और सौहार्द की भूमि है. मां जानकी की जन्मभूमि है. यहां के लोग प्रति वर्ष होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाते रहे हैं. सांसद ने जिला प्रशासन से तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि दरभंगा की महान जनता-जनार्दन से आग्रह है कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाएं. 

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

मीडिया में सनसनी फैलने का काम न करें मेयर : JDU 

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जुमे की नमाज हो, होली हो, दिवाली हो या छठ हो, शांति व्यवस्था ही हमारा यूनिक सेलिंग प्वाइंट है. समाज में अमन-चैन कायम रखना जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी का काम है. जनप्रतिनिधि को सिर्फ सलाह देने का अधिकार है, न कि ऐसे बयान देकर मीडिया में सनसनी फैलने का काम है. जदयू नेता ने कहा कि जो लोग कानून से छेड़छाड़ करेंगे, उन्हें कानूनी तरीके से समझाया जाएगा. 

Prabhat Khabar 38 1
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी

अंजुम आरा के समर्थन में उतरी सपा 

यूपी के रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “त्योहार के जरिए लोग एक दूसरे के पास आते हैं. त्योहार से यह संदेश जाता है कि देश के सभी लोग एक परिवार के लोग हैं. कुछ लोग त्योहार का राजनीतिकरण करना चाहते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो लोगों को भड़का रहे हैं. उनकी कोशिश है कि लोगों के बीच सौहार्द खत्म हो जाए, लेकिन देश के लोग कभी भी ऐसा नहीं होने देंगे.”

विधायक संजय गायकवाड
विधायक संजय गायकवाड

एक सेकंड भी बंद नहीं होगा होली का त्योहार : शिवसेना विधायक 

वहीं, इस पूरे मामले पर शिवसेना के नेता और विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि एक सेकंड भी होली का त्योहार बंद नहीं होगा. रमजान मुस्लिम का त्योहार है और होली हिंदुओं का त्योहार है. जुमा साल में 52 बार होता है और होली एक बार होती है. होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel