21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु से दरभंगा वाली स्पाइसजेट का विमान रद्द,यात्रियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया हंगामा

Bihar News: बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की SG 327 उड़ान को अचानक रद्द कर दिए जाने से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया.

Bihar News: बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की SG 327 उड़ान को अचानक रद्द कर दिए जाने से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया. बताया जाता है कि बेंगलुरु से विमान समय पर न आने के कारण दरभंगा जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कारण दोनों दिशा की उड़ानों के यात्री परेशान हो गए और हंगामा करने लगे.

तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द हुई

स्पाइसजेट के अधिकारियों ने यात्रियों को सूचित किया कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है. जब यात्रियों ने कंपनी से वैकल्पिक विमान की मांग की, तो अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया. इस पर यात्री और भी उत्तेजित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए गुस्से में हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़े: बिहार पुलिस में 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू, जानें पूरी डिटेल

उड़ान रद्द होने से यात्री हुए परेशान

यात्रियों का कहना था कि उन्हें दरभंगा जाने के लिए बहुत जरूरी काम था, इसलिए वे किसी भी हाल में उड़ान की व्यवस्था चाहते थे. कई यात्रियों ने अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कंपनी ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. यात्रियों ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से उनकी यात्रा की योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं और उनके महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आई.

इस घटना के बाद एयरलाइन की ओर से किसी भी प्रकार की स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि यात्री अब इस मामले में उचित मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel