22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह-सुबह साइकिल से निकले शिक्षक को गोलियों से भूना, दरभंगा में अपराधियों ने मचाया कहर

Bihar Teacher: दरभंगा में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल जा रहे एक शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मधुबनी निवासी मंसूर आलम साइकिल से प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया.

Bihar Teacher: बिहार के दरभंगा जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक शिक्षक को गोलियों से भून डाला. शिक्षक मंसूर आलम रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी जीवनलीला खत्म कर दी गई. यह घटना बुधवार सुबह भरवाड़ा-कमतौल पथ पर निस्ता गांव के पास हुई. इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

मधुबनी के मंसूर आलम की हत्या, किराए के मकान में रहते थे दरभंगा में

मृतक शिक्षक की पहचान मंसूर आलम के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले के बेनीपट्टी क्षेत्र के रहने वाले थे. वे वर्तमान में दरभंगा के भरवाड़ा शंकरपुर गांव में किराए के मकान में रहकर, प्राथमिक विद्यालय रसलपुर निस्ता में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. रोज की तरह वह बुधवार सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

स्कूल के रास्ते में घात लगाए बैठे थे अपराधी, वारदात के बाद मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने पहले से ही निस्ता गांव के पास घात लगाकर रखी थी. जैसे ही मंसूर आलम वहां पहुंचे, उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चला दी गईं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.

इलाके में फैली दहशत, पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पेशे से जुड़ी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों में आक्रोश

इस सनसनीखेज हत्या के बाद मृतक शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि एक शिक्षित और शांत स्वभाव के व्यक्ति की इस तरह हत्या, कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

अब तक खाली हाथ पुलिस, जल्द खुलासा करने का दावा

हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel