28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: दरभंगा में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, सुबह-सुबह तालाब किनारे मिली लाश

Bihar: दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मनका तालाब के पास खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मजदूरी करने वाले मोहम्मद गुलज़ार के रूप में हुई है.

Bihar: सोमवार सुबह दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आंखोपुर गांव के मनका तालाब के किनारे एक युवक की लाश खून से सनी हालत में पड़ी मिली. शव की हालत देखकर साफ लग रहा था कि उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद गुलजार (22) के रूप में हुई है, जो महराजगंज मोहल्ले में अपने ननिहाल में रहकर मजदूरी करता था.

स्थानीय लोगों की सूचना पर बहादुरपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ दरभंगा सिटी एसपी अशोक कुमार भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव के पास खून के धब्बे, घसीटे जाने के निशान और चप्पल मिलने से पुलिस को आशंका है कि वारदात कहीं और हुई और लाश को तालाब के किनारे फेंका गया.

नशे की लत और पुराने झगड़े पर टिकी जांच की दिशा

इलाके के लोगों का कहना है कि गुलज़ार नशे का आदी था और अक्सर नशे में घूमते देखा जाता था. आशंका है कि किसी बात को लेकर रात में गुलज़ार और उसके साथियों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया.

FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने कहा- जल्द होंगे खुलासे

सिटी SP अशोक कुमार ने बताया कि युवक की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है. घटनास्थल से अहम सबूत मिले हैं और फॉरेंसिक जांच जारी है. उन्होंने कहा कि “हम अपराधियों को चिन्हित करने के करीब हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.”

Also Read: समस्तीपुर में शादी की रात मातम में बदली! बारातियों की स्कॉर्पियो पोल से टकराई, दो की मौत

परिजनों में मातम, पूरे मोहल्ले में डर का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मोहल्ले के लोग गुस्से में हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गुलज़ार की हत्या ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel