22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ‘दो घंटे के लिए होली पर लगे ब्रेक…’ जुमे की नमाज के लिए दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने की मांग

Bihar News: दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने दो घंटे के लिए होली पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी तो सियासत गरामयी हुई है. मेयर ने जुमे की नमाज के लिए मस्जिद से दूर होली खेलने की अपील की.

Darbhanga Mayor News: बिहार के दरभंगा की मेयर ने मांग की है कि रमजान में जुमे की नमाज के लिए दो घंटे बाहर होली खेलने पर रोक लगे. मेयर अंजुम आरा की इस मांग ने एक नयी बहस छेड़ दी है. उन्होंने हिंदु समुदाय के लोगों से अपील की है कि मस्जिद और वैसे जगह जहां मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने जाते हैं वहां से थोड़ी दूर पर ही होली खेलें. वहीं भाजपा ने मेयर के बयान पर हमला बोला है.

दरभंगा मेयर की मांग- दो घंटे होली पर लगे ब्रेक

दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने न्यूज चैनल पर बातचीत में कहा कि होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में दो घंटे के लिए होली रोक देना चाहिए. दो घंटे का ब्रेक लगाने के पीछे की दलील देते हुए मेयर ने कहा कि जुमा का टाइम तो आगे जा नहीं सकता है. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे के बीच होली का कार्यक्रम रोका जाए. उन्होंने कहा कि मस्जिद और वैसे जगह जहां नमाज पढ़े जाते हैं उससे थोड़ी दूरी बनाकर ही खोली खेलें, ये आग्रह करते हैं.

ALSO READ: Video: ‘हमारे पिताजी को…’ बिहार में कथा के बीच रोने लगे बाबा बागेश्वर, पुराने दिनों को याद करके भावुक हुए

मेयर की मांग पर भाजपा हमलावर

मेयर की इस मांग से सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि हर बात हिंदुओं ने गंगा जमुनी तहजीब को निभाया है. इस बार मुसलमानों की बारी है वो इस परंपरा को निभाएं. साल में एक बार होली आती है. गंगा जमुनी तहजीब केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है.

डीएम-एसपी बोले- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे

वहीं इस पूरे मामले पर दरभंगा के डीएम और एसपी की भी प्रतिक्रिया आयी. डीएम राजीव रौशन ने कहा कि कई बार ऐसा रहा है जब रमजान और होली दरभंगा के लोगों ने एकसाथ मनाया है. शांति समिति के लोगों से भी बात की गयी है. साथ ही पुलिसबलों की तैनाती रहेगी ताकि कुछ गड़बड़ी कोई ना करे. वहीं दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि पुलिसबलों और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति चिन्हित जगहों पर रहेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनायी जाएगी. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने अपील की है कि सभी धर्मावलंबी खुशी-खुशी अपना त्योहार मनाएं. अपना विचार एक-दूसरे पर थोपने का प्रयास नहीं करें.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel