Bihar Train Video: बिहार के दरभंगा में एक अजीबोगरीब नजारा लोगों ने देखा. दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर सोमवार की सुबह जब ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो रेल फाटक खुला ही हुआ था. अंटौर में रेल फाटक को खुला हुआ देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. इंजन से उतरकर खुद फाटक बंद किया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. फाटक पार करने के बाद चालक ने फिर से ट्रेन रोकी. इस बार गार्ड उतरे और फाटक खोला, जिसके बाद एसएच-88 पर फाटक के दोनों ओर खड़े वाहन रवाना हुए. ट्रेन चालक की सूझबूझ व जागरुकता की लोग तारीफ कर रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Video: बिहार में जब ट्रेन रोककर फाटक बंद करने उतरे ड्राइवर, वीडियो सामने आया
Bihar Viral Video: बिहार के दरभंगा में जब एक ट्रेन गुजर रही थी तो रेलवे का फाटक खुला हुआ था. ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और उतरकर फाटक लगाने आए. फिर ट्रेन को आगे बढ़ाया. उसके बाद फिर से ट्रेन को रोका और गार्ड ने आकर फाटक को खोला.
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए