Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-जयनगर रेलखंड के पंडौल स्टेशन पर लंबी दूरी की दो ट्रेनें अब रुकेगी. इसके अतिरिक्त एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव शुरू किया जा रहा है. इसमें अमृतसर आवागमन करने वाली शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन के साथ दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने इस आशय की सूचना दी है. इस सेवा की शुरुआत छह अगस्त से हो रही है. निश्चित रूप से यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि पंडौल स्टेशन दरभंगा-जयनगर रेलखंड का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. सकरी और मधुबनी के बीच के इस स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं. काॅलेज सहित प्रशासनिक कार्यालयों की वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. साथ ही प्रमंडलीय मुख्यालय से संबंधित कार्य के अलावा मिथिला एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र नित्य पंडौल से आवागमन करते हैं. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दरभंगा कोचिंग आदि के लिए भी आते हैं. ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने की वजह से यात्रियों को नित्य परेशानी झेलनी पड़ती है, लिहाजा काफी दिनों से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां दिए जाने की मांग उठ रही थी. इसे देखते हुए रेलवे ने फिलहाल तीन एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव शुरू किए जाने की घोषणा की है.
आज से रुकेगी दो गाड़ियां
जयनगर से अमृतसर के बीच आवागमन करने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस तथा अमृतसर से जयनगर आने वाली 14674 शहीद एक्सप्रेस का ठहराव बुधवार छह अगस्त से विधिवत आरंभ किया जा रहा है. वहीं 13225/13226 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी छह अगस्त से बहाल हो रहा है.
अमृतसर से आने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस का पहला ठहराव कल
अमृतसर आवागमन करने वाली 14649/14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस का पंडौल स्टेशन पर विधिवत पहला ठहराव सात अगस्त को होगा. अमृतसर से आने वाली यह गाड़ी गुरुवार की रात से यहां रुकेगी. वहीं जयनगर से रवाना होने वाली इस ट्रेन का शुक्रवार से स्टापेज बहाल हो जाएगा.दो मिनट का होगा स्टापेज
गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सुबह 08.06 बजे यहां आएगी. दो मिनट रुक कर 08.08 बजे पंडौल स्टेशन से आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस रात 11.22 बजे आकर दो मिनट पश्चात 11.24 बजे पंडौल स्टेशन से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस सुबह 08.06 से 08.08 बजे तक पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी, जबकि गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस रात 11.22 से 11.24 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए रवाना हो जाएगी. गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 11.34 से 11.36 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 01.12 से 01.14 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है