Darbhanga News: दरभंगा. साइबर अपराधियों की ठगी से बचने के लिए पुलिस समेत अन्य विभागों की ओर से लगातार जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरुकता अभियान व पुलिस की सक्रियता के कारण ठगी के ग्राफ में उछाल नहीं देखी जा रही है. लोगों में जागरुकता के कारण इसपर कुछ हद तक लगाम नजर आ रही है. वर्ष 2024 के जुलाई माह में साइबर थाना में 11 मामले दर्ज किये गये थे. इस वर्ष जुलाई माह में भी इतने ही मामले दर्ज किये गये हैं. इस वर्ष अबतक साइबर थाना में 57 मामले साइबर ठगी से संबंधित आये हैं. बता दें कि साइबर थाना में एक लाख रुपये से अधिक के साइबर ठगी के मामले ही दर्ज किये जाते हैं. एक लाख से कम के साइबर अपराध के मामले स्थानीय थाने में दर्ज होते हैं.
ठगी के शिकार लोगों को वापस किये जा रहे रुपये
– तीन जुलाई को पुलिस ने संजीव कुमार यादव को 72 हजार रुपये वापस कराये. संजीव के खाता से साइबर अपराधियों ने रुपये उड़ा लिये थे.– 13 मई को राजू कुमार को पुलिस ने दो लाख 83 हजार 584 रुपये वापस कराये. फेसबुक के माध्यम से स्टूडियो का शोरूम दिलवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने राजू से आठ लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी. 12 अक्तूबर 2024 को इसे लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
– चार अक्तूबर 2024 को लहेरियासराय थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे सुनील कुमार शर्मा के बैंक खाते से 02 लाख 61 हजार रुपए साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम के माध्यम से फ्रॉड कर लिया था. इसे लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कोर्ट के आदेश से सुनील कुमार के खाते में अबतक 65 हजार रुपए की वापसी हो गई है.– क्रिप्टो करेंसी के नाम पर एक करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर थाना की पुलिस ने दो मई को गिरफ्तार की. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है