Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक अराधना पटनायक ने जिले का भ्रमण की. समाहरणालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. इस दौरान विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यों से वे संतुष्ट हैं. प्रेक्षक ने दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर माइकिंग करने का सुझाव दी. बहुजन समाज पार्टी, राजद, सीपीआइएमएल ने मतदान केंद्र युक्तिकरण के क्रम में कुछ परिवारों के सदस्यों का अलग-अलग बूथ पर नाम चले जाने की शिकायत की. प्रेक्षक ने प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम, डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ समीक्षा बैठक की. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से मिले फीडबैक में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण का निर्देश दी. प्रेक्षक ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की. कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर दस्तावेज का संग्रहण करना सुनिश्चित करें. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, डीडीसी स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता,अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे. राजनीतिक दलों की ओर से राहुल कुमार कर्ण, सुनील कुमार मंडल, मुकुंद चौधरी, ईश्वर मंडल, गगन कुमार झा, दयानंद पासवान, अमरेश कुमार अमर, अविनाश ठाकुर, राणा चंदन सिंह, सत्यनारायण पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है