26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में डेंगू का कहर : अब तक 3 की मौत, 75 लोगों की जांच रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव, फिर भी विभाग सुस्त

माइक्रोबायोलॉजी विभाग पीएमसीएच के रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए. रैपिड किट से जांच में अभी तक लगभग 75 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 30 लोगों की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आया है. मंगलवार को एडवाइजर कंफर्मेशन जांच के लिए 17 का सैंपल पीएमसीएच भेजा गया.

सीवान. महाराजगंज में जांच के दौरान एनएस 1 पॉजिटिव मिले 10 लोगों के ब्लड सैंपल एलाइजा कंफर्मेशन जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग पीएमसीएच भेजा गया था.सोमवार को रिपोर्ट आते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों के होश उड़ गये जिनके द्वारा एनएस 1 पॉजिटिव रिपोर्ट को भ्रामक बताया जा रहा था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग पीएमसीएच भेजे गये 10 सैंपल में पांच सैंपलों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पांचों मरीजों 10 से लेकर 14 दिनों से बुखार से पीड़ित हैं. पांचों मरीजों का एलाइजा कंफर्मेशन रिपोर्ट में आइजीएम पॉजिटिव आया है. यह सभी डेंगू पॉजिटिव मरीज महाराजगंज शहर के काजी बाजार, पुरानी बाजार व पसनौली के रहने वाले हैं.

डेंगू से एक व्यवसायी की मौत

शहर के तरवारा मोड़ के समीप मोहल्ले के एक व्यवसायी की मौत डेंगू से हो गयी. जिले में डेंगू से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. मृतक अजय कुमार सिंह बड़हरिया प्रखंड के पुरैना गांव निवासी थे. वे शहर के तरवारा मोड़ के समीप रहते थे. सीवान शहर में डेंगू के सैकड़ों मरीज है. लेकिन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. सरकारी अस्पताल में जांच एवं आज की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. एनएस 1पॉजिटिव रिपोर्ट के एलाइजा कंफर्मेशन के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आइडीएसपी सख्त हो गया है. राज्य आइडीएसपी द्वारा एनएस 1 पॉजिटिव सभी मरीजों के ब्लड सैंपल एलाइजा कन्फर्मेशन जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेजने का निर्देश दिया गया है. लगभग 15 दिनों से महाराजगंज नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में डेंगू बीमारी का कहर जारी है.

रैपिड किट से जांच में आठ मिले डेंगू के मरीज

सोमवार को महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 बुखार से पीड़ित मरीजों का रैपिड किट से जांच किया गया, जिसमें आठ बुखार से पीड़ित मरीज डेंगू से संक्रमित मिले. चार अक्तूबर से महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गये हैं. रैपिड किट से जांच में अभी तक लगभग 75 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 30 लोगों की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आया है. बताया जाता है कि अभी तक मात्र 17 डेंगू संक्रमित मरीजों का सैंपल एलाइजा कंफर्मेशन जांच के लिए पटना भेजा गया है. राज्य आइडीएसपी का सख्त निर्देश है कि जांच में एनएस 1 पॉजिटिव सभी मरीजों के ब्लड सैंपल एलाइजा कंफर्मेशन के लिए पीएमसीएच पटना भेजना अनिवार्य है.

कहीं सीबीसी मशीन के तार चूहे ने काट दिया, तो कहीं केमिकल नहीं है उपलब्ध

जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य शहरी क्षेत्रों में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. डेंगू से पीड़ित गरीब मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में अभी तक जांच एवं इलाज की व्यवस्था नहीं हो सकी है. सभी सरकारी अस्पतालों में सीबीसी जांच मशीन एवं लैब टेक्नीशियन की पदस्थापना की गयी है. इसके बावजूद डेंगू के उपचार में होने वाले महत्वपूर्ण जांच कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) जांच नहीं हो पा रही है. पूछे जाने पर पता चलता है कि कहीं चूहे द्वारा सीबीसी मशीन का तार काट दिये जाने के कारण मशीन से जांच नहीं हो पा रही है. अधिकांश जगहों पर धूल फांक रही सीबीसी मशीन के संबंध में पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि जांच के दौरान उपयोग में आने वाले केमिकल उपलब्ध नहीं है. जिले में डेंगू आउटब्रेक ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

सिर्फ दिखावे के बनाये गये हैं डेंगू वार्ड

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू महामारी को देखते हुए डेंगू वार्ड तो बना दिया गया है. लेकिन इस डेंगू वार्ड में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. डेंगू मरीजों के सुविधा के नाम पर दवा की बात तो और विभाग द्वारा मच्छरदानी भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. सदर अस्पताल में भी एक डेंगू वार्ड बनाया गया है. लेकिन इस डेंगू वार्ड में एंबुलेंस के चालक और अन्य कर्मचारी रहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel