मुजफ्फरपुर: जयनगर से मधुबनी रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर शुक्रवार की सुबह ओएचइ टूटने से परिचालन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. जिसमें मुजफ्फरपुर से हो कर गुजरने वाली तीन ट्रेन घंटो लेट हो गयी. जिसमें गाड़ी संख्या-15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आठ घंटे लेट हो कर शाम के समय मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इसके साथ ही गाड़ी संख्या-14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 5 घंटे लेट हो कर, 4.40 बजे आयी. वहीं गाड़ी संख्या-04095 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल को 12 घंटे से अधिक रि-सिड्यूल कर दिया गया है. ऐसे में इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए यात्रियों को उमस भरी गर्मी में घंटों इंततार करना पड़ा. इस बीच यात्री काफी परेशान रहे. ट्रेन कब आएगी इसको लेकर पूछताछ केंद्र पर भीड़ लगी रही. हालांकि कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खजौली के पास हुई तार टूटने की घटना
अहले सुबह मधुबनी जिले में खजौली-राजनगर के बीच स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली का तार गिर गया. गनीमत रही कि ट्रेन चालक ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और गाड़ी रुक गयी. जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों के अनुसार सकरी स्टेशन से टावर बैगन पहुंचा, जिसके बाद मेंटेनेंस का काम शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार पोल के पास दो कौवा मरा हुआ था, और पोल का इंसुलेटर पाइप सहित टूट कर गिरा हुआ था.