22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: विभाग मस्त रोगी पस्त!, अस्पताल की लापरवाही से चादर ओढ़कर सर्दी दूर कर रहे मरीज

Bhagalpur: बिहार के भागलपुर के मायागंज अस्पताल में विभाग की लापरवाही का परिणाम मरीजों के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है.

Bhagalpur: बढ़ती ठंड के कारण मायागंज अस्पताल के मरीज व उनके परिजन परेशान हो रहे हैं. जगह-जगह जाम हो चुकी खिड़कियां व इसके टूटे शीशे से रात में बर्फीली हवा मरीजों के कमरे में घुस रही है. इन खुली खिड़कियों पर मरीज बेड पर बिछाने वाला चादर टांग रहे हैं. बेड पर लेटे मरीज ठंड से कंपकंपा रहे हैं. मायागंज अस्पताल में यह स्थिति मंगलवार को इमरजेंसी व इंडोर विभाग में दिखी. इंडोर मेडिसिन विभाग में एक मरीज को जमीन पर बेड बिछाकर रखा गया है. इस मरीज के पास कंबल नहीं था. मरीज बेड पर बिछाने वाले सरकारी चादर को ओढ़कर कांपता दिखा. जबकि इसी वार्ड में एक जगह बंडल में कई कंबल पड़े हुए मिले. जबकि इंडोर मेडिसिन वार्ड में दिखा कि कुछ मात्रा में सरकारी कंबल वार्ड के स्टोर में रखा हुआ था. नर्सों ने बताया कि कंबल साफ नहीं है, मरीज इन कंबलों को लेने से कतराते हैं.

2024 12 10T220657.688
Bhagalpur: विभाग मस्त रोगी पस्त! , अस्पताल की लापरवाही से चादर ओढ़कर सर्दी दूर कर रहे मरीज 4

घर से फोन कर मंगवा रहे कंबल व रजाई  

अस्पताल में बेड पर लेटे अधिकांश मरीज घर से लाये कंबल को ओढकर ठंड से बचाव कर रहे हैं. हालांकि इनके साथ आये परिजनों को मरीज के पास बेड पर ही लेटना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि अगर अस्पताल से मरीज को कंबल मिल जाता तो घर से लाये कंबल व चादर को हम ओढ़ लेते. घर से फोन कर कंबल लाने को कहा गया है. वहीं कई परिजनों को हाथ में कंबल लेकर अस्पताल घुसते देखा गया. वहीं कई परिजन प्लास्टिक की बोरियों में रजाई पैक कर घर से ला रहे हैं. नर्सों का कहना है कि पर्ची दिखाकर कोई भी मरीज कंबल ले जा सकता है. परिजनों के लिए कंबल की सुविधा नहीं है. इधर, परिजनों का कहना है कि गंदे कंबलों को किस मरीज ने ओढ़कर रखा है पता नहीं. कहीं इनको ओढ़ने से हमारा मरीज और बीमार न हो जाये.

2024 12 10T215844.036
Bhagalpur: विभाग मस्त रोगी पस्त! , अस्पताल की लापरवाही से चादर ओढ़कर सर्दी दूर कर रहे मरीज 5

टूटी खिड़कियों को ठीक किया जा रहा 

मायागंज अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों को कंबल को लेकर समस्या से संबंधित शिकायत तो नहीं मिली है. हर वार्ड में कंबल उपलब्ध करा दिया गया. वार्ड की टूटी खिड़कियों की मरम्मत हो रही है. फैब्रिकेटेड इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड के पास वेटिंग हॉल में पूरी व्यवस्था कर दी गयी है. मरीजों को कोई समस्या हो तो वह शिकायत करें.

मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच रही बंद

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र में जांच का काम बंद रहा. सेंटर के दरवाजे पर नोटिस चिपकाया गया था कि अपरिहार्य कारणों से जांच बंद है. सेंटर के कर्मियों ने बताया कि जांच करने वाले डॉक्टर जरूरी काम से अवकाश पर हैं. इसकी सूचना पहले ही अधीक्षक कार्यालय को दे दी गयी है. इधर, जांच नहीं होने से 70 से अधिक मरीज लौट गये. वहीं कुछ मरीजों की जांच ओपीडी परिसर के पहले तल पर स्थित दूसरे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर की गयी. दूसरे केंद्र के संचालक ने बताया कि यहां पर रोजाना औसतन 60 मरीजों की जांच होती है. मंगलवार को सिर्फ 10 मरीज बढ़े. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर के अवकाश पर जाने की सूचना मिली थी. दूसरे केंद्र पर मरीजों की जांच की गयी. इधर, मरीजों ने बताया कि हमें दूसरे दिन जांच के लिए बुलाया गया है. पहले तल पर भी अल्ट्रासाउंड केंद्र है, इसकी जानकारी भी नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP सांसद ने राबड़ी देवी पर ‌दिया विवादित बयान, नयन सुख पर छिड़ा घमासान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel