23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dussehra 2022: गया में इस बार बढ़ेगा लंकापति रावण का कद, गांधी मैदान में समारोह को लेकर शुरू हुई तैयारी

Dussehra 2022: हिंदू धर्म में विजय दशमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन रावण दहन का परंपरा है. गया में इस बार रावण दहन की तैयारी जोरों पर की जा रही है. इसका आयोजन गया के गांधी मैदान में किया जाएगा.

Dussehra 2022 Date: बिहार में दशहरा पर्व को लेकर तैयारी जोरो पर है. दशहरा पर्व अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार विजयादशमी का पर्व 5 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था. दशहरे पर हर साल रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी इसी दिन किया जाता है.

श्री दशहरा कमेटी की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

गयाश्री दशहरा कमेटी की चौथी बैठक समिति के अध्यक्ष अजय तर्वे की अध्यक्षता में समिति के संयोजक संजय सेठ के निवास पर हुई. समिति में नए सदस्य के रूप में वरीय अधिवक्ता सुबोध प्रसाद का सभी सदस्यों ने स्वागत किया. बैठक में दशहरा के अवसर पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी पर चर्चा की गयी. समिति के संगठन मंत्री दीपक चड्ढा ने बताया कि हमारे कार्यक्रम की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को मिल कर दे दी गयी है.

Also Read: Durga Puja: पटना के यारपुर में अयोध्या राम मंदिर के तर्ज पर बन रहा पंडाल,जानें क्या होगी यहां की खासियतें
इस बार 60 फीट ऊंचा बनेगा रावण का पुतला

हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गांधी मैदान में रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले बनाए जायेंगे. जिनकी ऊंचाई क्रमश: 60 फुट, 55 फुट व 50 फुट रहेगी. इसवर्ष भव्य शोभा यात्रा मे पहली बार महिला सदस्य भी शामिल होंगी. बनारस से डमरू की मंडली विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा. भव्य आतिशबाजी कि व्यवस्था की जायेगी. बैठक में समिति के संयोजक संजय सेठ, श्रीश प्रकाश, मंत्री श्री सुभाष डांग, बिपेंद्र अग्रवाल, कमल मौणेचा, रंजीत बरहपुरिया, अक्षय जैन, राकेश कथूरिया, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार, सोमेंद्र अग्रवाल व अन्य थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel