26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: बैंक में डाका डालने पहुंचे आठ डकैत, पुलिस ने पांच किमी खदेड़ कर दो को दबोचा 

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां चौक स्थित बंधन बैंक में डाका डालने के इरादे से आए 8 डकैतों आए थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वह अपने इरादे में सफल नहीं हो पाए. वहीं, पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां चौक स्थित बंधन बैंक में शनिवार की दोपहर दो कार से आठ की संख्या में अपराधी डाका डालने पहुंचे. बैंक के बाहर कार खड़ी करके अंदर घुसने की कोशिश कर ही रहे थे कि दारोगा शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखकर सभी अपराधी कार छोड़कर खेत व बाजार के रास्ते भागने लगे. पुलिस अपराधियों का पीछा करने लगी. करीब पांच किमी पीछा करके दो बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है.

पुलिस की मुस्तैदी से टली डकैती 

वहीं, छह अपराधी खेत के रास्ते भागने में सफल रहे. पुलिस ने बैंक के बाहर खड़ी अपराधियों की कार को जब्त की है, जिससे सभी डाका डालने के लिए पहुंचे थे. पकड़े गए दोनों अपराधी थाना क्षेत्र के द्रोणपुर व शेखपुर ढाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद किया है. बैंक लुटेरा के पकड़े जाने की सूचना पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों अपराधियों से पूरे मामले को लेकर जानकारी ली. उनके निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

दुकानदार ने पुलिस को दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, अहियापुर थाना के झपहां चौक पर बंधन बैंक है. शनिवार की दोपहर दो कार में सवार होकर आठ की संख्या में अपराधी बैंक में डकैती के नीयत से पहुंचे थे. अपराधी बैंक के बाहर कार खड़ी करके इधर- उधर टहल रहे थे. सभी एक- एक करके बैंक में घुसने की ताक में थे कि एक स्थानीय दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. दारोगा शशि भूषण कुमार गश्ती में थे. वह तुरंत पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस को आता देखकर अपराधियों के बीच में अफरा- तफरी मच गयी. वे इधर- उधर भागने लगे. जिसमें से दो बदमाशों को दबोच लिया गया है.

अपराधियों के टारगेट पर था झपहां चौक के तीन बैंक

स्थानीय लोगों ने बताया कि झपहां चौक पर तीन बैंक है. तीनों बैंक अपराधियों के टारगेट पर था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अपराधी बंधन बैंक के बाहर में जुटे थे. उनकी प्लानिंग उसी बैंक में लूटपाट करने की थी. पुलिस का कहना है पकड़े गए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

फरार सभी अपराधी है लोकल, गिरफ्तारी को रेड जारी

पुलिस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि फरार सभी अपराधी अहियापुर व मीनापुर और बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों अपराधियों ने पुलिस को उनके नाम के बारे में जानकारी दे दी है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर रेड कर रही है. अपराधी की जो कार जब्त की गयी है उसपर बीआर 06 डीएन 5012 नंबर लगा हुआ है. यह नंबर प्लेट असली है या फिर कार चोरी की है, पुलिस इसके संबंध में भी जानकारी जुटा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बयान 

बंधक बैंक में लूटपाट की नीयत से आठ अपराधी दो कार से पहुंचे थे. इनमें से दो अपराधी को पुलिस ने पांच किमी खदेड़ कर दबोच लिया है. उनकी कार जब्त की गयी है. दो हथियार भी बरामद किया गया है. वीडियोग्राफी करके सभी को जब्त किया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को रेड जारी है. कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी

इसे भी पढ़ें: पटना, गया का नहीं बिहार के इस एयरपोर्ट का रनवे है सबसे बड़ा, जानिए कब से उड़ेंगे जहाज

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel