बिहार में रहने वाले लोगों को अब सस्ती बिजली मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिजली के दरों में कमी करने का फैसला किया है. बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बुधवार को बिहार विधानसभा में बिजली विभाग का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने सदन को बताया कि अब राज्य सरकार कम कीमत पर बिजली देगी. बिजली की दरों में 15 पैसे/यूनिट की कमी की जाएगी.
बिजली विभाग को सरकार देगी 15343 करोड़ का अनुदान
बजट पेश करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बताया कि सूबे की नीतीश सरकार इस साल ऊर्जा विभाग को 15343 करोड़ का अनुदान देगी. इससे बिहार में 250 नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं, पहले की तरह किसानों को 55 पैसे/यूनिट बिजली मिलती रहेगी.
खबर अपडेट की जा रही…
इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग