21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में होमगार्ड बहाली के दौरान कटी बिजली, रूका 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट, 250 उम्मीदवार मेडिकल में सफल 

भागलपुर: टीएमबीयू के स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन गुरुवार को बिजली आने-जान के कारण 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका. जिला प्रशासन से जारी पत्र में कहा कि छह जून को उनका पुन: शारीरिक जांच किया जायेगा. 1600 मीटर की दौड़ में 326 उम्मीदवार सफल हुए. 326 उम्मीदवारों के उंचाई एवं सीना की माप की गयी.

भागलपुर: टीएमबीयू के स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन गुरुवार को बिजली आने-जान के कारण 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका. दरअसल, बिजली आने-जाने की वजह से उन अभ्यर्थियों के दौड़ की गणना नहीं हो पायी. शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें कुल 1025 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6 जून को किया जायेगा पुन: शारीरिक जांच

जिला प्रशासन से जारी पत्र में कहा कि छह जून को उनका पुन: शारीरिक जांच किया जायेगा. 1600 मीटर की दौड़ में 326 उम्मीदवार सफल हुए. 326 उम्मीदवारों के उंचाई एवं सीना की माप की गयी. उंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 18 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस तरह गुरुवार को उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 308 उम्मीदवारों ने भाग लिया. जिसमें 58 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. 250 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गयी पांच सहेलियां डूबी, तीन को निकाला गया सुरक्षित, दो का नहीं मिला सुराग

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel