28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी ट्रेनों में कम नहीं हो रही तीर्थयात्रियों की भीड़, AC कोच का जनरल सा हाल

Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मच गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भी बिहार के स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग अपने रिजर्व सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Mahakumbh: महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात भगदड़ मच गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना संगम तट पर हुई, जहां लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए जमा हुए थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ की वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं

इस भगदड़ के बावजूद भी बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा स्टेशन और वैशाली स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने पहुंचे हैं. जिससे इन रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. कई यात्रियों की सीट कन्फर्म होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ नहीं पाएं और ट्रेनें छूट गईं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जनरल टिकट वालों का रहा रिजर्वेशन बोगी में कब्जा

बता दें कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वैसे यात्रियों का कब्जा रहा. जिनका रिजर्वेशन उस बोगी में नहीं था. कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके. जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ ठसाठस थी. राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ दें, तो अधिकांश ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही बनी रही. मगध, पूर्वा, गरीब रथ और संपूर्ण क्रांति में भी कुंभ जाने वाले कई यात्री एसी बोगी में घुस गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की ओर से केवल राजधानी के समय फोर्स की तैनाती की गई थी.

Also Read: चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, जदयू के दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल

AC कोच दिख रहे थे जनरल की तरह

पटना जंक्शन की बात करें तो सुबह से देर रात तक प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी. प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं थी. कुंभ स्पेशल, गरीब रथ एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के AC कोच, जनरल कोच की तरह दिख रहे थे. AC कोच के गेट पर यात्री लटकने को मजबूर थे. वहीं मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस पर भीड़ चढ़ने लगी तो कन्फर्म टिकट वाले भी नहीं चढ़ सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel