26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से करते थे उगाही, सीसीटीवी के आधार पर दबोचे गए फर्जी सिपाही

Fake Cop: बिहार के नालंदा में पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से उगाही करने वाले दो फर्जी सिपाहियों को बिहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दोनों धोखेबाज अपराधी हैं, इनके विरुद्ध में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

Fake Cop: बिहार के नालंदा में पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से उगाही करने वाले दो फर्जी सिपाहियों को बिहार पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार फर्जी सिपाहियों की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के माऊर गांव निवासी कुंवर यादव के पुत्र पप्पू कुमार और जमुई जिले के खगड़पुर निवासी सूर्यनारायण यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है.

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दोनों धोखेबाज अपराधी हैं, इनके विरुद्ध में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

खाकी वर्दी सहित ये चीजें बरामद

पुलिस ने बताया कि ये दोनों अपराधी किराए के कमरे में रहा करते थे. इनदोनों के कमरे से खाकी वर्दी, बेल्ट, लाठी, बिहार पुलिस की बैज लगी ब्लू टोपी, खाकी रंग की जैकेट, एसडीपीओ सदर के नाम की फाइल और पुलिस लिखा बाइक सहित कई अन्य चीजें भी बरामद किया गया है.

कैसे खुला फर्जी सिपाहियों का भेद

डीएसपी ने बताया कि 18 जून को कृष्ण कुमार की पत्नी तनु सिंह ने बिहार थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दी थी. इसके बाद उनके घर 26 जून को खुद को बिहार थाने का सिपाही बताकर दो लोग आए और कहा कि उन्होंने प्राथमिकी के आवेदन देकर गलती कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

दोनों शातिरों ने उन्हें धमकी भरे अंदाज में जो प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दी थी उसे वापस लेने को कहा. इस तरह की शिकायत पर डीएसपी को संदेह हुआ. उन्होंने शिकायतकर्ता महिला के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो पता चला कि उनके घर पहुंचे दोनों सिपाही बिहार पुलिस के हैं ही नहीं. वे फ्रॉड हैं.

छापेमारी के चौथे दिन पकड़े गए दोनों अपराधी

निकाले गए फुटेज के आधार पर पुलिस की विशेष टीम उनकी तलाश करने लगी. चौथे दिन विशेष टीम को सफलता मिल गई. उन दोनों फर्जी सिपाहियों को बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ला में किराये के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel