Bihar Board Result 2025, सिवान, अरविंद कुमार सिंह : जीबी नगर थाना क्षेत्र के गंडक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज तरवारा की छात्रा डीके सारंगपुर निवासी अबरार आलम की पुत्री मेहनाज परवीन ने साइंस में प्रथम स्थान ला कर अपना परचम लहराया है. उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि विद्यालय एवं गांव के साथ ही जिले का भी नाम रौशन किया है.
डॉक्टर बनना चाहती हैं मेहनाज
मेहनाज परवीन ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता शायदा खातून, पिता अबरार आलम, दादी फिरोजा खातून के साथ गुरुजनों को दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे डॉक्टर बन कर सेवा करना है. बता दें कि मेहनाज के पिता अबरार आलम विदेश में मजदूरी करते है. इस खुसी के मौके पर शिक्षक आज़ाद, दादी फिरोजा खातून ने बधाई दी है.

टॉपर ने दी सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत
वहीं, कॉमर्स के जिला टॉपर विवेक कुमार ने बोर्ड सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले साथियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है. आंदर प्रखंड के तीयर निवासी प्रदीप चौहान व मनोरमा देवी के पुत्र विवेक सीए बनना चाहता है. अर्थशास्त्र में अभिरूचि रखने वाले विवेक ने कहा कि ईमांदारी से पढाई करने वाले साथी कभी असफल नहीं होंगे. सात से आठ घंटे पढाई कर कॉमर्स में 449 अंक प्राप्त करने वाले विवेक सेल्फ स्टडी को महत्वपूर्ण बताया.