25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को मिली सफलता

पटना : शहर के बुद्धा कालोनी में मौजूद पंखुणी गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकन  लड़कियों का काफी सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग को बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा.

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित पंखुणी गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस आग की वजह से न सिर्फ बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा बल्कि हॉस्टल में रह रही लड़किया भी इसके चपेटे में आ गईं. यह घटना दोपहर के समय में हुई जब ज्यादातर लड़कियां लंच के बाद आराम कर रही थीं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. 

दिये से लगी थी आग 

जानकारी के अनुसार, हॉस्टल के एक कमरे में एक लड़की ने दिया जला कर छोड़ दिया था, जिसके कारण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लकड़ी से बने केबिन के साथ उसमें रखे सारा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. हॉस्टल 3 फ्लोर के बिल्डिंग में चलता है और आग केवल हॉस्टल वाले फ्लोर पर ही लगी थी. 

आग फैलते ही लड़कियों में मची अफरा तफरी  

बताया जा रहा है कि  लड़कियां लकड़ी से बनाए गए केबिन में रह रही थी, जैसे ही रूम में आग फैला   अफरा तफरी मच गई. उस वक्त रूम में कुल 15 लड़कियां थी, जिनमे से 13 को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. बाकि 2 लड़कियां खुद ही सुरक्षित बाहर आ गईं. 

जरुरी डॉक्यूमेंट्स जल कर राख हो गए 

हॉस्टल के एक छात्र ने बताया कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन काफी लड़कियों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स, किताबें, बिस्तर सब पूरी तरह से जल गए. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. साथ ही हाइड्रोलिक टूल्स की भी मदद ली गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची 

स्थानीय थाना प्रभारी सदानंद शाह ने बताया, जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही फायर कंट्रोल रूम को इन्फॉर्म किया गया और फायर गाड़ियों को भेजकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया. डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. (यह खबर इंटर्न श्रीति सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel