22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में वार्ड पार्षद के घर में घुस कर गोलीबारी, बाप-बेटा गिरफ्तार

Gaya: गया कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल-बैरागी मुहल्ले में रहने वाले वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर में गोलीबारी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गया कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल-बैरागी मुहल्ले में रहनेवाले वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर में सोमवार की देर रात हथियारों से लैस असामाजिक तत्वों ने घुस कर परिजनों के साथ मारपीट व गोलीबारी की. आपराधिक तत्वों ने घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान व घर के बाहर खड़ी वार्ड पार्षद की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गोलीबारी में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन इस हमले में पार्षद की मां व भाई को चोटें आयी. दोनों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अपराधियों के द्वारा मचाया गया उत्पात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. 

आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार 

घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने त्वरित कार्रवाई करायी और घटना के छह घंटे के अंदर ही उक्त घटना को अंजाम देने में आरोपित बने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया. साथ ही घटनास्थल से कोतवाली थाने की पुलिस ने एक कट्टा, एक कारतूस व तीन खोखे बरामद किये. वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली थाने की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मंगलवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले सह मेयर प्रत्याशी रह चुके उपेंद्र पासवान व उनके बेटे सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात मुरली हिल पहाड़ी स्थित मुहल्ले में नगर निगम वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार व उपेंद्र पासवान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दोनों ओर से विवाद शुरू हो गया. फिर उपेंद्र पासवान और उसके सहयोगियों ने पार्षद कुंदन के घर में घुसकर गोलीबारी की. इस घटना में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पीड़ित वार्ड पार्षद कुंदन कुमार की ओर से कोतवाली थाने में मंगलवार को आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत उपेंद्र पासवान व उनके बेटे सौरभ कुमार सहित अन्य बेटों व कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बढ़ायी गयी गश्ती

शहर में सरेआम हुई गोलीबारी की घटना को सिटी एसपी ने गंभीरता से लिया और पीड़ित वार्ड पार्षद कुंदन कुमार व आसपास के मुहल्ले में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी है, ताकि अब वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हो.

इसे भी पढ़ें: जगदानंद सिंह ने क्यों बनाई RJD से दूरी, बेटे ने खोला राज, चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel