23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से चली थी गरीबों की पहली ‘राजधानी एक्सप्रेस’, 68 पैसे में कराती है एक किलोमीटर का सफर 

बिहार : भारतीय रेलवे ने देश के गरीब और लोअर मिडिल क्लास के लोगों को आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए कई सस्ती ट्रेनों को चलाया है. इनमें से एक है ‘गरीब रथ एक्सप्रेस’ ऐसे में आइए जानते हैं इसके चलाने की कहानी.

बिहार : भारतीय रेलवे की वंदे भारत, राजधानी और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें अपनी लग्जरी और आरामदायक सफर के लिए जानी जाती है. लेकिन इन ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. ऐसे में देश की एक बड़ी आबादी इन ट्रेनों से सफर करने में बचती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के गरीब और लोअर मिडिल क्लास के लोगों को आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए रेलवे ने आज से करीब दो दशक पहले ही फूली एसी ट्रेन चलाया था और यह ट्रेन जिस भी रूट पर चली लोगों को बहुत पसंद आयी. अगर आप भी इस ट्रेन के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा. 

गरीब रथ एक्सप्रेस की फोटो
गरीब रथ एक्सप्रेस की फोटो

मिला है गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस का तमगा 

ट्रेन में सुविधाओं के हिसाब से किराया होता है. स्लीपर और जनरल कोच के मुकाबले एसी कोच का किराया अधिक होता है. ऐसे में देश के आम लोगों को आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने साल 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. इस ट्रेन में जनरल या स्लीपर क्लास की बोगियां नहीं होती हैं. इसमें सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होते है. इस ट्रेन का किराया इतना है कि कोई भी आम इंसान सफर कर सकता है. इसलिए इसे गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस का भी तमगा मिला है.  

गरीब रथ एक्सप्रेस की फोटो
गरीब रथ एक्सप्रेस की फोटो

बिहार से चली थी पहली गरीब रथ एक्सप्रेस 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए साल 2006 में देश की पहली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन हुआ था. उस समय इस ट्रेन को बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर शहर के बीच चलाया गया था. आज ये ट्रेन अलग-अलग शहरों के बीच 26 रूटों पर चलती है. दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, पटना-कोलकाता जैसे अहम रास्तों पर साल भर इस ट्रेन में भीड़ बनी रहती है. लोगों में इसकी इतनी डिमांड है कि त्योहारी सीजन में इसमें कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल होता है.

गरीब रथ एक्सप्रेस के अंदर की फोटो
गरीब रथ एक्सप्रेस के अंदर की फोटो

रफ्तार में सुपर फास्ट ट्रेनों को देती है टक्कर

अगर किराए और समय की बात करें तो दिल्ली से चेन्नई की दूरी 2180 किलोमीटर है. इसी रूट पर राजधानी एक्सप्रेस 28.25 घंटे का समय लेती है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया 4210 रुपये है. वही, गरीब रथ इस सफर के लिए महज 1500 रुपये लेती है. यानी गरीब रथ में एसी कोच में सफर का किराया मात्र 68 पैसा प्रति किलोमीटर पड़ता है. अगर हम इसके रफ्तार की बात करे तो वंदे भारत ट्रेनों की औसत स्पीड 66 से 96 किमी प्रति घंटे तक है. जबकि गरीब रथ ट्रेन औसतन 70 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar News: गलत सर्जरी के कारण खतरे में थी जान, आधुनिक तकनीक से फोर्ड हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel