Flyover in Bihar: पटना-फतुहा स्टेट हाईवे चकाचक होने वाला है. फतुहा और बख्तियारपुर बाजार में एलिवेटेड फ्लाईओवर ट्रैफिक को कम करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के बन जाने से फतुहा बाजार को जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. ओल्ड एनएच 30, जो अब स्टेट हाईवे 106 के रूप में जाना जाता है, इस पर 2.4 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माणाधीन है. यह फ्लाईओवर महारानी चौक से लेकर फैक्ट्री मोड़ के बीच बनेगा. बता दें, पहले यह सड़क NH30 का हिस्सा था, लेकिन NH का वैकल्पिक रूट बन जाने के बाद इसे स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया गया है. नया एनएच टॉल प्लाजा के बाद दीदारगंज शुरू होने के पहले दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और सीधे फतुहा के पास निकलता है. ऐसे में पटना-बख्तियारपुर सड़क का पुराना खंड फिर से स्टेट हाईवे हो गया है.
एलिवेटेड बाईपास बनाने का भी प्रस्ताव
बता दें, 2.4 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है. यह फ्लाईओवर दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए करजान तक एसएच के विस्तारीकरण की योजना का एक अहम हिस्सा है. बख्तियारपुर बाजार क्षेत्र की घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए लगभग 2.94 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड बाईपास बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है, जो रवाईच ठाकुरबाड़ी, प्रखंड कार्यालय, पुरानी बाजार, थाना मोड़ और हकीकतपुर से होते हुए जाएगा.
17 हजार करोड़ खर्च होगा पथ निर्माण पर
सोमवार को बिहार के वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बजट 2025-26 पेश किया. इसमें पथ निर्माण विभाग के लिए 17908 करोड़ राशि का ऐलान किया है. इस ऐलान में नए बाईपास, पुल, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है. चुनावी साल में सम्राट चौधरी ने बिहार में सड़कों के जाल के निर्माण के लिए जो ऐलान किया उससे कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी में सुधार होने से विकास की गति और तेज होगी. बिहार सरकार ने इस वर्ष 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, जो पिछले वर्ष से 38 हजार करोड़ ज्यादा है.
ALSO READ: Bank Holidays in March: हैल्लो-हैल्लो… मार्च में 10 दिन बंद रहेगा बैंक, जरूरी काम आज ही निपटा लें