27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: फोर्ड हॉस्पिटल ने मैकडॉवेल पार्क में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 70 से अधिक लोगों की हुई जांच

पटना: फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मैकडॉवेल पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेषज्ञों ने वहां मौजूद लोगों को मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित खान-पान और व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी.

पटना:  राजेंद्र नगर स्थित मैकडॉवेल पार्क में फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बाईपास की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई. शिविर में आने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याएं सबसे अधिक पाई गईं. इस दौरान उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दी गई.

विशेषज्ञों ने दी लोगों को सलाह 

विशेषज्ञों ने वहां मौजूद लोगों को मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित खान-पान और व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. शिविर का संयोजन इन पार्कों में रोज आने वाले लोगों के द्वारा था जब कि तकनीकी सुविधा और विशेषज्ञ फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मुहैया कराया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने उठाया शिविर का लाभ 

शिविर का लाभ पार्क संख्या दो और तीन में आने वाले लोगों ने ज्यादा उठाया. गौरतलब है कि मॉर्निंग वॉक और व्यायाम की सुविधा इसी दोनों पार्क में है. स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिए. उन्होंने इस तरह के कैंप लगाने की सराहना की और लोगों को जागरूक करने का इसे अच्छा प्रयास बताया. लोगों ने फोर्ड अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के बारे में पूछा. यहां मौजूद विभागों और विभिन्न बीमारियों के इलाज की जानकारी हासिल की. 

इसे भी पढ़ें: Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel