22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: 625 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनेगा बिहार का ये शहर, गरीबों के लिए बनेगा 2400 घर

Bihar: गया नगर निगम की बैठक शनिवार को निगम सभागार में हुई. इस दौरान मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छह अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपया का बजट प्रस्ताव पारित किया गया.

Bihar: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी ने सवा छह अरब रुपये के प्रस्तावित बजट को गुरुवार को मंजूरी दे दी. निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छह अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 रुपया का बजट प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रुपये लाभ का  लाया गया है. अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है. वहीं बजट की बैठक को मेयर की अनुमति से संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से काम किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि पथों का निर्माण, रोड-गली-नली की पक्कीकरण सहित जनहित से जुड़े विकास कार्यों पर विशेष फोकस दिया गया है. इसके अलावा स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, गोलंबरों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर विशेष बल दिया गया है. बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, स्टैंडिंग मेंबर सह पार्षद विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार, चुन्नू खां, तब्बसुम परवीन, स्वर्णलता वर्मा, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

इन जगहों का होगा कायाकल्प

केपी रोड स्थित गांधी स्मारक व जगहों पर स्मारक का जीर्णोद्धार के साथ सौंदर्यीकरण, मुख्य पथों पर बस पड़ाव का निर्माण, सिकड़िया मोड़, एपी कॉलोनी, जेल अधीक्षक के पास गोलंबर, जय प्रकाश झरना, राय काशीनाथ मोड़ गोलंबर, समाहरणालय के पास गोलंबर, मुफ्फसिल मोड़, बुनियादगंज चौराहा, मिर्जागालिब कॉलेज मोड़ गोलंबर के साथ, बाईपास मोड़ चार मुहानी के समीप (बड़े आकार का), प्रधान पोस्ट ऑफिस मोड़ (छोटे आकार का), आशा सिंह मोड़ (छोटे आकार का), डेल्हा पुराना थाना (मध्यम आकार का), अनुग्रह कॉलेज मोड़ (बड़े आकार का), गोलपत्थर मोड़ (छोटे आकार का) गोलंबर बनाया जायेगा.

गया नगर निगम के बजट में मौजूद मेयर और अधिकारी
गया नगर निगम के बजट में मौजूद मेयर और अधिकारी

2400 नये लोगों को आवास का लाभ 

सबके लिए आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण व 2400 नये आवास का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कंप्यूटर, पार्लर, सिलाई आदि का ट्रेनिंग देकर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करया जायेगा. गेवाल बिगहा स्थित खलीश पार्क के पास मछली व मीट (मांसाहारी) बाजार लगाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही हड़ताली चौराहे पर शेड व चबूतरा का निर्माण कराने के साथ ही वृद्धा आश्रम को चालू किया जायेगा.

निर्माण के साथ सामान की होगी खरीद

आवश्यक स्थलों पर पुस्तकालयों का निर्माण, सभी वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण (स्लम क्षेत्र को प्राथमिकता), निगम कार्यालय एवं निगम भंडार में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, राज्य सरकार से जल, जीवन-हरियाली मिशन के तहत सात तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ सौदर्यीकरण किया जायेगा. नगर निगम 150 हाइमास्ट लाइट, 15000 पोल पर स्पाइरल तिरंगा लाइट, 15000 स्ट्रीट लाइट लगायेगा. नाला साफ-सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, डेल्हा में बस अड्डे का निर्माण, 40 पानी टैंकर, आठ केवी का जेनरेटर खरीदने का भी प्रस्ताव बजट में लाया गया है. तीन मिनी लोडर, 35 ट्रैक्टर, 25 डाला, एक जेसीबी, चार डंपर व चार मिनी जेनेरेटर, पांच लिफ्टर, सेफ्टी ड्रेसर पांच, एयर जेटर एक की भी खरीद की जायेगी.

Ai Image
Ai image

बजट में जनहित से जुड़े विकास के कार्यों पर विशेष फोकस : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट 5,61,16,35,816 (पांच अरब इकसठ करोड़ सोलह लाख पैतीस हजार आठ सौ सोलह) रुपये का था. प्रस्तुत बजट गया नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय व व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट तैयार किया गया है. इस प्रकार प्रस्तावित आय- 6,25,84,89,700 (छह अरब पच्चीस करोड़ चौरासी लाख नवासी हजार सात सौ रुपये व प्रस्तावित व्यय 6,25,81,91,816 (छह अरब पच्चीस करोड़ इक्कासी लाख इक्यानबे हजार आठ सौ सोलह) रुपये का है. इस बार 2,97,884 (दो लाख सनतानवे हजार आठ सौ चौरासी) रुपये लाभ का बजट है.

इसे भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel