गया जी. विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड मुहल्ले के रहनेवाले शंभु प्रसाद की पत्नी रेणु देवी के बैंक खाते से एक लाख 69 हजार 402 रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता रेणु देवी के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि वह अपने पासबुक का बैंक में अपडेट कराने गयी, तो पता चला कि उनके बैंक खाते से पे फोन के माध्यम से पहली बार में एक रुपये, दूसरी बार में 60 हजार रुपये, तीसरी बार में 40 हजार रुपये, चौथी बार में 29 हजार रुपये, पांचवीं बार में 20 हजार रुपये, छठी बार में 20400 रुपये व सातवीं बार में एक रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है