गया जी. गया कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को सीवी रमन सभागार में सत्र 2022-24 के पासआउट स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो सतीश चंद्र, विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, शिक्षक डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ मार्कण्डेय पांडेय, डॉ संध्या कुमारी, डॉ विशाल यादव और डॉ हर्षवर्धन चौहान तथा शिक्षकेतर कर्मचारी अमर कुमार और रूपा देवी मौजूद थे. इस अवसर पर छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उन्हें सम्मानित किया. प्राचार्य ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है