अतरी. डिहुरी गांव से कट्टा लहराने वाले सोनू पाल को अतरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार टू ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सोनू पाल कट्टे के साथ के साथ दिखा था. वीडियो वायरल के आधार पर डिहुरी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. कट्टे की खोजबीन जारी है. साथ ही अतरी थाना में सोनू पाल पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है