गया न्यूज : वजीरगंज के घुरियावां की घटना
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
प्रखंड के घुरियावां गांव में सोमवार को एक वृद्ध सहित 10 बच्चों ने जैट्रोफा का बीज खा लिया, जिससे सभी को उल्टी, पेट दर्द व चक्कर, दस्त होने लगा. परिजनों ने तुरंत सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज लाया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन अखिलेश चौधरी व रेणु देवी, श्यामबली कुमार ने बताया कि बच्चे स्कूल से घर लौटे थे. इसके बाद घर से बाहर खेलने निकल गये. इसी दौरान दौरान पेड़ के नीचे गिरे जैट्रोफा के बीज फोड़कर खाने लगे, कुछ बीज खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद हम सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी पांच बच्चों ने इस फल को खाया था और बीमार हुए थे. उसी दौरान हमलोगों ने पेड़ मालिक से उसे काटने को कहा था. लेकिन, उन्होंने नहीं काटा और आज फिर से इतने बच्चे उसकी चपेट में आ गये.इनकी तबीयत बिगड़ी
चिकित्सक डॉ. मनिकांत कुमार ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल में वृद्ध 70 वर्षीय चमारी चौधरी, पांच वर्षीय सावित्री कुमारी, छह वर्षीय सुभाष कुमार, छह वर्षीय सुनीति कुमारी, 11 वर्षीय प्रीति कुमारी, सात वर्षीय चांदनी कुमारी, आठ वर्षीय जागृति कुमारी, सात वर्षीय रचना कुमारी, आठ वर्षीय सुरुचि कुमारी व चाक वर्षीय आशिका कुमारी का प्राथमिक चिकित्सा कर रेफर किया गया है. परेशान परिजन बच्चों की हालत खराब होते देख एंबुलेंस के द्वारा मेडिकल कॉलेज गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है