बांकेबाजार.
प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बुधवार को राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ऋतु प्रिया चौधरी ने रोजगार संवाद किया. उन्होंने इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनती है तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू होगा व स्थानीय लोग को प्राथमिकता मिलेगी. छात्रों को नि:शुल्क फाॅर्म भरा जायेगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र तक जाने तक सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उद्योग-धंधा व कल कारखाने भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा माई-बहिन मान योजना के बारे में भी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. 200 यूनिट बिजली फ्री सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर महागंठबंधन वोट करने का संकल्प लें. इस मौके पर धीरज पासवान, धीरेंद्र यादव, रवी कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार, आमीर खान, मो अतूल अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है