मानपुर. रोटरी क्लब ऑफ मानपुर द्वारा रविवार को नगर प्रखंड अंतर्गत रहीमबिगहा गांव में पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में आम, अमरूद, गुलमोहर, नारियल, शीशम, सागवान समेत विभिन्न प्रकार के 101 फलदार पौधे लगाये गये. क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजीव रंजन ने कहा कि एक पौधा लगाना सैकड़ों लोगों को जीवन देने जैसा है. क्लब सचिव आशीष कुमार ने इसे संतान सरीखा लगाव बताया. कार्यक्रम में रोटेरियन कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, वरिष्ठ रोटेरियन अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रभात, डॉ अनुराग, विकास सिंह, नवीन कुमार, विनय भदानी, बबलू कुमार, राजू अग्रवाल, सुशील मेहता और संदीप सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है