गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बीआरसी भवन में बुधवार को गुरुआ के सीओ अतहर जमील, लेखापाल निरंजन कुमार, पूर्व बीआरपी भोला दास ने संयुक्त रूप से 116 नवनियुक्त बीपीएससी टीआरइ थ्री के तहत चयनित शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरण किया. नियुक्ति पत्र लेकर नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक में काफी खुश नजर आये. इस मौके पर गुरुआ के सीओ ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जिस उद्देश्य के साथ आप सभी को शिक्षक के पद पर चयन किया है. उस उद्देश्य को आप पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे. स्कूली बच्चे ही देश के भविष्य हैं.आपकी थोड़ी सी लापरवाही से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो सकता है. बीआरसी गुरुआ के पूर्व बीआरपी भोला दास ने बताया कि गुरुआ प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में 26, मिडिल स्कूलों में 39, हाइस्कूलों में 43 व प्लस टू में आठ शिक्षकों समेत 116 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है