मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा पइन पर मुहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर 13 लीटर महुआ शराब जब्त की. लेकिन, शराब धंधेबाज शराब छोड़कर भाग गया. पुलिस के अनुसार, छापेमारी अभियान में एसआइ पार्वती कुमारी ने बताया कि शराब धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया है शराब धंधेबाज अनिल कुमार को आरोपित बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ मुफस्सिल थाने की पुलिस ने 2019 के शराब मामले में फरार चल रहे आरोपित बच्चन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया आरोपित बच्चन कुमार को खरहरी गांव में गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है