गया जी़ डीडीयू मंडल की ओर से शुक्रवार को गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ, जपला समेत कई रेलवे स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया़ साथ ही डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ओन सोन, किउल-गया, गोमो-गया व पटना-गया रेलखंड की ट्रेनों में भी टिकट जांच की गयी़ इस दौरान 1495 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों से करीब नौ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया़ सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे और यात्रियों से हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है